कल से प्रारंभ हो रहे चैत्रीय नवरात्र, नौ स्वरूपों की होगी आराधना

नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह नारियल, चुनरी, चूडी, सिंदूर की खरीददारी को बाजार पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

कल से प्रारंभ हो रहे चैत्रीय नवरात्र, नौ स्वरूपों की होगी आराधना

शामली। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के प्रतीक नवरात्र का कल  से विधिवत रूप से शुभारंभ होगा। पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र को लेकर लोगांे में भी अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है। मंगलवार को बाजारों में श्रद्धालुओं ने नवरात्र से संबंधित सामानांे की खरीददारी की। नवरात्र को लेकर मंदिरों में भी विशेष तैयारियां की गयी है। प्रथम दिन मां शैलपुत्री सहित 9 दिन तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना होगी। जानकारी के अनुसार बुधवार से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के प्रतीक नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी जिसके लिए शहर के सभी मंदिरों व घरों में भी विशेष तैयारियां की गयी है। नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। मंगलवार को बाजारों में श्रद्ध  ालुओं ने नवरात्र से संबंधित सामानों, नारियल, चुनरी, छत्र, चूडी आदि की खरीददारी की। शहर के गांधी चौंक, बडा बाजार, सुभाष चौंक, नेहरु मार्किट, भिक्की मोड, माजरा रोड आदि पर नवरात्र से संबंधित सामानों की दुकानों पर श्रद्धालु खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार से मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना होगी। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत रखकर परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं। दूसरी ओर मंदिरों में भी नवरात्रों को लेकर तैयारियां की गयी है। देवी मंदिरों को सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, देवी मंदिर आट्ठेवाला, चौदसवाला मंदिर, भाकूवाला मंदिर, सती वाला मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों में व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गयी हैं।

प्रथम दिन होगी मां शैलपुत्री की आराधना
नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। हिमालय की पुत्री होने के कारण मां को शैलपुत्री नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां शैलपुत्री की पूजा करने से अच्छा स्वास्थ्य और मान-सम्मान मिलता है। मां शैलपुत्री की पूजा करने से उत्तम वर की प्राप्ति भी होती है। मां शैलपुत्री को सफेद वस्त्र अतिप्रिय होते हैं। इस दिन सफेद वस्त्र या सफेद फूल अर्पित करें। मां को सफेद बर्फी का भोग लगाएं। श्रद्धा से पूजा अर्चना करें, सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।


चैत्र नवरात्रि की तिथियां
22 मार्च-प्रथम मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
23 मार्च-द्वितीय मां ब्रह्मचारिणी पूजा
24 मार्च-तृतीय मां चंद्रघंटा पूजा
25 मार्च-चतुर्थ मां कुष्मांडा पूजा
26 मार्च-पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा
27 मार्च-षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा
28 मार्च-सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा
29 मार्च-अष्टमी- मां महागौरी
30 मार्च-नवमी- मां सिद्धिदात्री, रामनवमी