बेमौसम बरसात से आम की फसलों को भारी नुकसान
गेहूं की फसल भी तहस-नहस, किसानों में बढी चिंता बारिश के चलते कई जगहों पर हुआ जलभराव, लोगों को उठानी पड रही परेशानी
शामली। क्षेत्र में हुई बारिश ने जहां गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है वहीं आम की फसल भी बर्बाद हो गयी है। पेडों पर लगा बौर झड जाने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। दूसरी ओर बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जानकारी के अनुसार दो दिन तक हुई बारिश के चलते जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा वहीं तेज हवाओं के कारण गेहूं की आम की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। फलों का राजा कहा जाने वाला आम के बागों में पेडों से बौर झड जाने से किसानों को आर्थिक हानि उठानी पडी है। आम उत्पादकों का कहना है कि इस बार आम के पेडों पर बौर बहुत अच्छी संख्या में आ रहा था लेकिन दो दिन से हुई बारिश व तेज हवाओं के कारण उनका बौर झड कर नीचे गिर गया जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पडा है। वहीं गेहूं उत्पादक किसानों ने बताया कि फसल में अनाज लगभग पूरा हो गया था लेकिन बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया, फसल नीचे गिर गयी है क्योंकि फसल गिरने से उसमें मच्छर पैदा हो जाता है जो गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है, इससे गेहूं काला पड जाता है जिसे बेहद कम दाम पर व्यापारी खरीदते हैं। बारिश व हवाओं ने उनकी फसल को बर्बाद कर दिया है। दूसरी ओर दो दिन तक जारी बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने से जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। सडकों पर पानी भरने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कई जगह पानी से फिसलन भी पैदा हो गयी जिसके चलते कई बाइक सवार सडकों पर गिर गए जिन्हें आसपास के लोगों ने उठाया।