फैय्याज हत्याकांड के खुलासे की मांग

फैय्याज हत्याकांड के खुलासे की मांग
कैराना। ईंट भट्ठा चैकीदार फैय्याज हत्याकांड के खुलासे के लिए परिजन भटक रहे हैं। परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से खुलासा किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी निवासी फैय्याज की 20 अक्टूबर 2022 की रात में बाईपास के निकट स्थित ईंट भट्ठे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह ईंट भट्ठे पर चैकीदारी करता था। हत्याकांड में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन, अभी तक भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। मंगलवार को मृतक के पुत्र दिलशाद व इरशाद परिवार के अन्य लोगों के साथ कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। दिलशाद ने बताया कि उसके पिता की हत्या के मामले में खुलासे की मांग को लेकर वह भटक रहे हैं। कई बार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। उन्होंने पुलिस से हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।