सूने घर में किशोरी के साथ छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज

सूने घर में किशोरी के साथ छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज

कालपी - खानकाह के उर्स में गये परिजनों व सूने घर में अकेली लड़की पाकर मनचले युवक द्वारा की गयी छेड़खानी की घटना के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कालपी कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां राम चबूतरा नई बस्ती का है। पीड़ित पिता ने मंगलवार को कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित पिता अब्दुल रहीस पुत्र अब्दुल हमीद ने अवगत कराया कि 20 मार्च 2023 की शाम साढे 6 बजे खानकाह शरीफ दरगाह में चल रहे उर्स में जियारत खाने गये तथा तथा उसकी 19 वर्षीय लड़की घर पर अकेली थी तभी घर को सूना पाकर निकासा निवासी आमिर पुत्र जहूर उसकी लडकी का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकते करने लगा मेरी लड़की के द्वारा चिल्लाने पर आस पडोस के लोग आ गये तथा आरोपी युवक मौके से भाग गया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक आमिर के खिलाफ धारा 452,354,506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया है तथा शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।