ग्रामीण क्षेत्र की बेटी वंशिका ने I.I.T.JAM(Chemistry) मैं ऑल इंडिया स्तर पर 647 रैंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में बीएससी उत्तरार्ध की छात्रा है अंशिका

ग्रामीण क्षेत्र की बेटी वंशिका ने I.I.T.JAM(Chemistry) मैं ऑल इंडिया स्तर पर 647 रैंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

महराजगंज रायबरेली। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आईआईटी JAM (केमेस्ट्री )के अंतर्गत न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू महाराजगंज रायबरेली में बी.एस.सी.की छात्रा ने 647 रैंक प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है ऑल इंडिया स्तर पर वंशिका की रैंक आने पर उनके परिजनों के साथ ही साथियों ने भी खुशी जाहिर किया ।इसी उपलक्ष में कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन कर रैंकर एवं उनके अभिभावकों को प्राचार्य डॉ. एस.के . पांडेय ने सम्मानित किया ।प्रबंधक डॉ .शशिकांत शर्मा ने कहा कि कुछ भी करने की ठान ली जाए और मंजिल पाने की ललक हो तो हर सपने को साकार किया जा सकता है ।डॉ .रश्मि शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि लड़कियां सबके सपने साकार करने में तथा परिवार की रोजी रोटी का आधार स्तंभ होती है ।प्राचार्य ने वंशिका की सफलता पर बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा की ।महाविद्यालय अपने स्थापना वर्ष से ही अच्छे शैक्षिक परिणामों को देकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शिक्षित करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है ,प्रत्येक छात्र छात्रा को सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण में शैक्षिक गतिविधियों एवं पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप खेलकूद, एन.सी.सी.,स्काउट गाइड के साथ ही उपयोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करा रहा है ।
इस अवसर पर डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ,उपाचार्य डॉ .शिवम श्रीवास्तव ,डॉ.अरुण चौधरी ,डॉ.गुलाम शब्बानी ,गौरव मिश्रा ,डॉ.जितेंद्र सिंह, देवेन्द्र कुमार, प्रेमशंकर ,कोमल वर्मा ,अनीता मौर्या ,अनीता चौरसिया, डॉ इंदु चौधरी ,आशीष जयसवाल ,आशीष वर्मा ,सौरभ कुमार ,प्रवीण शर्मा ,प्रमोद कुमार ,खुशबू सिंह , श्रेया श्रीवास्तव ,उदय सिंह आदि ने खुशी जाहिर की कार्यक्रम का संचालन अविरल गुप्ता ने किया ।

तमंचे के बल पर दलित युवती से किया दुष्कर्म युवती को अकेला पाकर युवक ने घटना को दिया अंजाम, एसपी से शिकायत

थार ने सड़क किनारे मौजूद चार को रौंदा

दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत