वीवी पीजी कालेज में कोना-कोना के तहत कार्यक्रम का आयोजन

वीवी पीजी कालेज में कोना-कोना के तहत कार्यक्रम का आयोजन
कम आयु में कमाई व निवेश का मिल सकता है बडा लाभः राजीव जैन
शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज में बुधवार को कोना-कोना के तहत एक सेमीनार का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस सेमीनार में छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार शहर के वीवी पीजी कालेज में आयोजित सेमीनार का शुभारंभ सहारनपुर से आए राजीव जैन और कालेज प्राचार्य प्रो. डा. सुधीर कुमार ने किया। इस मौके पर राजीव जैन ने कहा कि वित्तीय शिक्षा एक बुनियादी जीवन कौशल है जिसका व्यक्तिगत कल्याण पर सीधा प्रभाव पड़ता है। धन प्रबंधन, बचत, निवेश और ऋण जैसी मूल बातें यदि कम उम्र से ही सिखाई जाएं तो धन संबंधी आदतों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि कम उम्र में व्यक्तिगत वित्त और महत्वपूर्ण धन कौशल सीखने से उन्हें वास्तविक जीवन में लागू करने के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। यदि आप पहले से ही बजट बनाने, नियमित रूप से बचत करने और बुद्धिमानी से खर्च करने की आदत में हैं, तो जीवन में आपको मिलने वाली छलांग के बारे में सोचें। जो लोग समझते हैं कि पैसा कैसे काम करता है, वे कम उम्र से ही कमाई और निवेश करना शुरू कर सकते हैं और जीवन भर पैसे के संघर्ष से बच सकते हैं। राजीव जैन ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के विषय में कैसे रुपया को कमाए और कैसे निवेश करे जिससे लंबे समय में ज्यादा रिटर्न मिल सके के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सेमीनार में कैरियर काउंसलिंग संयोजिका डा. मृदुला जैन ने बताया ये सेमिनार देश के युवा के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि आज का युवा कल का भविष्य है जब इन्हें इन्वेस्टमेंट का ज्ञान होगा तभी ये रुपया कमाने के बारे में सोचेंगे और देश की प्रगति में सहायक होगे। उन्होंने बताया कि 2 दिन के इस सेमिनार में सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इस मौके पर डा. नीना छोकरा, डा. प्रताप, डा. छवि, डा. कुणाल, डा. बबली नारायण यादव, नवनीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।