बहला फुसलाकर 20 लाख रुपये हडपने का आरोप

रामशाला निवासी व्यक्ति ने दिल्ली की फर्म के चेयरमैन व उसके साथियों पर लगाए आरोप एसएसपी से कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की मांग की

बहला फुसलाकर 20 लाख रुपये हडपने का आरोप
शामली। शहर के मौहल्ला रामशाला निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर बहला फुसलाकर 20 लाख रुपये ऐंठने तथा पैसा वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला रामशाला निवासी प्रदीप मित्तल ने एसएसपी आफिस पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिल्ली की नांगलोई में जनशक्ति मल्टी स्टेट प्रपज कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चेयरमैन कपिल राठी निवासी झज्जर हरियाणा, मोनिका कपूर पत्नी संदीप कपूर निवासी पंजाबी बाग, सीईओ पंकज गंभीर निवासी पंजाबी बाग नई दिल्ली, डायरेक्टर नवीन देशववाल निवासी नरेला जहांगीपुरी दिल्ली ने े अपनी उक्त फाइनेंस सोसायटी के माध्यम से उसके व उसके अन्य परिजनों से 21 दिसम्बर 2018 से फरवरी 203 तक लगभग 20 लाख रुपये जमा कराए, इन लोगों का कहना था कि आकर्षक ब्याज सहित रुपया वापस किया जाएगा तथा आवश्यकता पडने पर अपना रुपया ब्याज सहित वापस करने का भी आश्वासन दिया था। उसने उक्त लोगों पर विश्वास करके करीब 2 लाख रुपये उन्हें दे दिए थे जिसके बाद उक्त लोगों ने उन्हें जन शक्ति का सर्टिफिकेट व एक पासबुक भी दी। उक्त लोगों ने एक्सिस बैंक की शाखा व केनरा बैंक की शामली शाखा में पैसे जमा कराए। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पैसे की आवश्यकता हुई तो उक्त लोगों ने उनका पैसा वापस करने से साफ इंकार कर दिया तथा विरोध करने पर धमकी दी। पीडित ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।