हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन, पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत
ईंटों (जालौन)
हिंदू नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक आरएसएस माधौगढ़ खंड द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया।पथ संचलन में ध्वज वाहिनी घोष और घोष दंड शामिल थे,पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी हुआ। कई स्थानों पर पथ संचलन का संगम भी देखने को मिला।पथ संचलन के लिए स्वयं सेवक नगर के बड़ी माता मंदिर में इकट्ठा हुए। रवाना होने से पहले सभी स्वयंसेवकों ने आरएसएस के श्रद्धा के प्रतीक केसरिया ध्वज के समक्ष नमन कर प्रार्थना की। स्वयंसेवकों ने गणवेश खाकी पेंट, सफेद शर्ट, काली टोपी, काले जूते और काली बेल्ट वाली वेशभूषा में पंक्तिबद्ध हुए। जिसके बाद घोष की धुन पर वहां से पथ संचलन के लिए रवाना हुए।पथ संचलन बड़ी माता मंदिर से प्रारम्भ होकर चितोरा स्टैंड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मुख्य बाज़ार होते हुए विभिन्न स्थानों से होते हुए बड़ी माता मंदिर पर समाप्त हुआ । स्वयं सेवकों ने भारत माता की जय, वंदेमारत के नारे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह आरएसएस गौतम त्रिपाठी ने हिंदुत्व पर बल देते हुए कहा कि भारती संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें। कहां की हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़े|उन्होंने कहा कि आज देश में सांस्कृतिक आक्रमण हो रहा है।हमें स्वदेशी की ओर ध्यान देना होगा|इस मौके पर खंड संघचालक राज बहादुर जी,चन्द्रशेन जी,डॉ० प्रयागनारायण जी,विभाग शारीरिक प्रमुख रविन्द्र जी,जिला घोष प्रमुख अभिषेक रामजी,खंड कार्यवाह गोविंद जी,सह खंड कार्यवाह गौरीश चौहान,मंडल कार्यवाह सुरेंद्र परिहार,राजेंद्र दूरवार,हरिवंश,ऋषि गहोई, अजीत उपाध्याय, विनय कैलोर,विपिन कुशवाहा, महेन्द्र परिहार,अशोक सेंगर सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।