आंगनवाडी पर बच्चों के पोषाहार में धांधली का आरोप

आंगनवाडी पर बच्चों के पोषाहार में धांधली का आरोप
शामली। हिन्दू युवा वाहिनी ने गांव चूनसा में एक आंगनवाडी कार्यकत्री पर बच्चों के पोषाहार में धांधली करने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संगठन मंत्री जगतसिंह ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव चूनसा में एक आंगनवाडी बच्चों के पोषाहार में धांधली कर रही है। जिस परिवार में दो बच्चे हैं उनमें में सिर्फ एक बच्चे का ही राशन देती है, और जब इसका विरोध करते हैं तो बच्चों का पोषाहार बंद करने की धमकी तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है। जगतसिंह का आरोप है कि इस मामले की जांच करने पहुंची आंगनाडी अधिकारी से भी उक्त आंगनवाडी ने मिलीभगत कर ली जिसके बाद मार्च माह में बच्चों को राशन नहीं मिला। उन्होंने डीएम से इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।