लोकतंत्र सेनानी चौ धर्मपाल वीरेंद्र की श्रद्धांजलि सभा, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी परिवार को सांत्वना

लोकतंत्र सेनानी चौ धर्मपाल वीरेंद्र की श्रद्धांजलि सभा, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी परिवार को सांत्वना

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के मतानतनगर गाँव में लोकतंत्र सेनानी धर्मपाल वीरेंद्र की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। दी श्रद्धांजलि |

श्रद्धांजलि सभा में राकेश टिकैत ने कहा कि ,बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सरकार किसानों को उचित मुहावजा दे।

मतानतनगर गाँव निवासी लोकतंत्र सेनानी चौ धर्मपाल वीरेंद्र का 17 जनवरी को निधन हो गया था रविवार को गाँव मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा मे भाकियू  के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि सभा में कहा कि ,आज समाज मे भाईचारे को मजबूत करने की आवश्यकता है। युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के प्रयास करने चाहियें और उन्हें शिक्षा व रोजगार के रास्ते पर चलाना चाहिये। 

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ,बेमौसम ओलावर्ष्टि और बारिष से किसानों की फसले बर्बाद हो गई है बहुत से किसानों की तो पूरी की पूरी फसल नष्ट हो गई है। सरकार जल्द नुकशान की पैमाइश कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने का काम करे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल ने किया | इस दौरान पूर्व प्रमुख अनिल यादव, रामपाल धामा, जगपाल तेवतिया, जयवीर तोमर, अनुराग चौधरी, रेणु तोमर, रविंद्र उज्ज्वल, हर्ष उज्ज्वल, संजू तोमर, यशवंत आदि मौजूद रहे |