श्रीअन्न से तैयार व्यंजन हाईप्रोटीन व न्यूट्रियंस से समृद्ध
-नवीन मंडी स्थल पर लगाया गया ईट राइट मिलेट मेले का डीएम ने किया उद्घाटन -आंगनवाडी व मिड डे मील रसोईयों को व्यंजन बनाने को प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश
सोमवार को नवीन मंडी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा ईट राइट मिलेट मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम रविन्द्र सिंह व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने मेले में मिलेटस से बनाए गए व्यंजनों के स्टाल जिनमें मिठाई, चाट भंडार, बाजरा खिचडी, चीला, मूंग दाल पराठा, बिस्कुट, ज्वार, बाजरे की रोटी आदि का अवलोकन किया तथा व्यंजनों का टेस्ट भी लिया। डीएम ने मिलेटस जिन्हें श्रीअन्न भी कहा जाता है, के व्यंजनों के बारे में, उनको तैयार करने की विधि के संबंध में भी जानकारी ली तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों को मिलेट से व्यंजन तैयार करने तथा मिड डे मील रसोईयों को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है, उन्होंने बताया कि मोटे अनाज हाईप्रोटीन व न्यूट्रियंट समृद्ध होते हैं इनका उपयोग उच्च रक्तचाप व मधुमेह में लाभदायक होता है। मेले में 60 खाद्य व्यापारियों को ट्रेनिंग भी दी गयी। मेले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, एसबी सिंह, प्रजन सिंह, आंगनवाडी कार्यकत्रियां, एनसीसी कैडेटस, व्यापारी व किसान आदि भी मौजूद रहे।