राजस्थान में पारित स्वास्थ्य सुरक्षा बिल का किया विरोध
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने जताया विरोध, पीएम को भेजा ज्ञापन

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में स्वास्थ्य सुरक्षा बिल को पारित किए जाने से इंडियन मेडिकल एसोसियेशन में आक्रोश है। सोमवार को एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध जताया तथा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. पीके पंवार ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में पारित हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बिल में कई सारे ऐसे बिंदु हैं जिनका जनता एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत बुरा असर पडेगा। यह बिल असंवैधानिक और त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राजस्थान सरकार ने इस बिल को वापस नहीं लिया तो इंडियन मेडिकल एसोसियेशन राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। इस अवसर पर एसोसियेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।