आशा संगिनी बनेंगी स्मार्ट, करेगी एप के जरिये रिपोर्टिंग ,सीएचसी पर दिया गया प्रशिक्षण

आशा संगिनी बनेंगी स्मार्ट, करेगी एप के जरिये रिपोर्टिंग ,सीएचसी पर दिया गया प्रशिक्षण

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आशा संगिनी को स्मार्ट फोन के जरिये रिपोर्टिंग की गुणवत्ता बढाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संगिनी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली आशा को स्मार्ट रिपोर्टिंग सिखाएंगी।

बता दें कि,स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय आशा संगिनी से स्मार्ट तरीके से काम लेने के लिए स्मार्ट फोन दे रखा है, अभी तक संगिनी रजिस्टर द्वारा ही काम कर रहीं थीं, लेकिन अब संगिनी को स्मार्ट तरीके से सारे काम एप के जरिए ही निपटाने लगी हैं। आशाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का पूरा रिकॉर्ड तैयार हो रहा है। कार्य की गुणवत्ता को बढाने के लिए शनिवार को आशा संगिनियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक पुखराज, मौहम्मद अली ने एप में डाटा भरने के लिए एप्लीकेशन की हर बारीकियों से परिचित कराया। बीसीपीएम शशि चौधरी, संगिनी शोभा, भावना, मंजू, मधु, प्रीति, मिथलेश, बबीता शामिल रही।