रटौल मे शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

रटौल मे शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान


संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | नगर पंचायत में
संचारी रोगं नियत्रंण अभियान के तहत  सफाई अभियान चलाया गया तथा मुख्य मार्गो पर सफाई के अलावा मच्छरों से बचाव के लिए नालियों में दवाइयों का छिड़काव कराया गया।

रटौल नगर पंचायत में संचारी  रोग नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाते हुए साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है | कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी नगर पंचायत टीम के साथ जनता का सहयोग लेकर कार्य करा रहे हैं और मौसम के बदलाव के साथ ही शुरू हुए संचारी रोगो की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर रटौल नगर पंचायत में आज से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है | साथ ही लोगो को जागरूक किया गया कि अपनें आस पास सफाई रखें, कही गंदगी दिखे, तो तुरंत नगरपंचायत कार्यालय पर सूचना दें‌