बरनावा आश्रम में धूमधाम से मनेगा डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस , तैयारियों में जुटी समितियां

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |बरनावा के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, समारोह को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी जोरों पर है, जिसके लिए अभी से ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से साध संगत का आना प्रारंभ हो गया है।
आश्रम की मैनेजमेंट एवं उत्तर प्रदेश के 85 सदस्यों द्वारा स्थापना दिवस समारोह के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं तथा समितियों के सेवादारों ने अपनी अपनी सेवा संभाल ली हैं। सफाई समिति के सेवादारों द्वारा सफाई अभियान चलाकर समस्त आश्रम परिसर को चमका दिया गया है।
डेकोरेशन समिति के सेवादारों ने जगह जगह डेरा प्रमुख राम रहीम के आकर्षक होर्डिंग्स एवं रंग बिरंगी झंडी लड़ियों तथा झंडो से मार्गो को सजा रहे हैं। पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह-जगह पानी की स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। ट्रैफिक समिति के सेवादारों द्वारा वाहनों को पार्किंग में लाइन से खड़ा करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। लंगर सेवा समिति के सेवादार भाई बहन अभी से ही भोजन एवं लंगर की व्यवस्था में लग गए हैं।साध संगत के रुझान को देखते हुए लगता है यह भंडारा अद्भुत एवं व्यापक स्तर पर होगा।