योगी राज में आचार्य व शास्त्री हुए स्मार्ट , महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित

योगी राज में आचार्य व शास्त्री हुए स्मार्ट , महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे के श्री संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित किए गए। आचार्य और शास्त्री इनको पाकर खुश दिखाई दिए।

प्राचार्य रामेश्वर दयाल ने बताया कि, वर्ष 2022 की में शास्त्री तृतीय वर्ष और आचार्य चतुर्थ वर्ष उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में संस्था के अध्यक्ष रामदत्त शर्मा, प्रबंधक उमाशंकर शर्मा, ब्रहमानंद शर्मा, शिक्षक रामेन्द्र, अमित कुमार, नरेश जोशी, सुनील तिवारी, देवेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।