न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथू मे बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षुओं द्वारा पाक कला का किया गया आयोजन।

छात्रों ने बनाया लजीज व्यंजन पानीपुरी एवं पना में दिखा दमखम 

न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथू मे बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षुओं द्वारा पाक कला का किया गया आयोजन।

महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथू महाराजगंज में बी.एड. एवं डी.एल.एड.के प्रशिक्षुओं द्वारा पाक कला का वृहद आयोजन किया गया ।शिक्षक शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक समिति ने छे टोलियों में कार्यों का विभाजन किया जिनमें मदर टेरेसा टोली, कल्पना चावला टोली ,सुभाष टोली, टैगोर टोली ,लक्ष्मीबाई टोली ,अब्दुल कलाम टोली और विवेकानंद टोली सम्मिलित है ।इन टोलियों द्वारा शाहीटोस, फिंगर पनीर, वेज पुलाव ,पानीपुरी ,कोल्ड ड्रिंक ,पोहा ,भेलपुरी, शाही पनीर , आदि लजीज एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए । प्रशिक्षुओ का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ. एस. के .पांडे प्राचार्य ,धीरेंद्र सिंह प्राचार्य डी.एल.एड. ,शिवम श्रीवास्तव उप आचार्य ,गौरव मिश्रा आदि ने मां सरस्वती के पूजनोपरांत पाक- कला की टोलियों का परिचय प्राप्त किया तथा बच्चों के लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रीयता की भावना को विकसित करते हैं और साथ ही मानवीय संबंधों में अपनत्व को सजाने में महत्वपूर्ण है ।इस आयोजन में डॉ.रश्मि श्रीवास्तव ,श्रेया श्रीवास्तव, जे.सी.श्रीवास्तव ,खुशबू सिंह ,आशीष वर्मा ,प्रवीण शर्मा ,सौरभ कुमार ,उदय सिंह ,प्रमोद कुमार आदि प्राध्यापकों के साथ संजय कुमार ,रुचि , शैल्वी, मनू शुक्ला, शिवानी ,आदित्य ,वंशिका , रितू, अक्षत , सफा ,खातून, पिंकी प्रिया अनुसूया ,अनिरुद्ध ,सानिध्य ,सुधाकर ,संजना ,आकांक्षा ,शिवानी शुक्ला ,कौशिकी ,रानी ,गरिमा ,भूपेंद्र ,अतुल ,शांभवी ,आदित्य सिंह ,अमिता ,आयुषी ,निकिता ,शिवानी आदि उपस्थित रहे ।