सभासद चुने जाने पर संजय गुप्ता को अग्रवाल सम्मेलन ने किया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | नगर पालिका परिषद् के वार्ड नंबर 19 से नवनिर्वाचित सभासद एवं वैश्य समाज के अग्रणी समाज सेवी तथा वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया सम्मानित |
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने विशेष रूप से बडौत आकर नवनिर्वाचित सभासद संजय गुप्ता को माल्यार्पण, पटका पहनाते हुए पगड़ी से भी सम्मानित ककिया | इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, आपको जो जिम्मेदारी वार्डवासियों ने सौंपी है उसको ईमानदारी से पूरी करना है तथा वार्ड के नागरिकों के दुख सुख में सहभागी होकर अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाना है | वहीं सम्मान से अभिभूत संजय गुप्ता ने कहा तन मन धन से वार्ड के नागरिकों की सेवा की जाएगी तथा दुख सुख में 24 घंटे तत्परता बनी रहेगी | इस अवसर पर वरुण जिंदल सारिका गुप्ता तानिया जिंदल पंकज गुप्ता अंकित जिंदल रुद्र जिंदल देव जिंदल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे |