वट अमावस्या पर महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

वट अमावस्या पर महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे में शुक्रवार को वट अमावस्या पर महिलाओं ने मंदिरों के प्रांगण में खडे वट वृक्षों की पूजा अर्चना की। प्रसाद चढाकर परिवार की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की।

ज्येष्ठ मास के व्रतों में वट अमावस्या का व्रत बहुत प्रभावी माना जाता है, जिसमें सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु एवं सभी प्रकार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस दिन स्त्रियां व्रत रखकर वट वृक्ष के पास पहुंचकर धूप-दीप नैवेद्य से पूजा करती हैं। कस्बे और क्षेत्र में शुक्रवार को वट सावित्री व्रत पर्व मनाया गया। महिलाओं ने परिवार की सुख शांति खुशहाली के लिए व्रत रखा। नए वस्त्र पहन कर वट वृक्ष को कलावा बांधा। दीप जलाकर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसरों में खडे वट वृक्षों पर दिन भर श्रद्धालु महिलाओं को तांता लगा रहा।