गाँव के ही चार युवकों पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

गाँव के ही चार युवकों पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के शबगा निवासी एक युवक ने गांव के ही चार व्यक्तियों पर धारदार हथियार से हमला करने, मारपीट करने तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। 

शबगा गांव की पट्टी नागू निवासी निखिल पंवार पुत्र रविंद्र पंवार ने बताया कि ,वह 23 मई शाम को आठ बजे के करीब मोटरसाइकिल से दिल्ली स्थित अपने डॉग सेंटर से गांव आ रहा था । जब वह राजे उर्फ धोला की ट्यूबवेल के सामने पहुंचा, तभी पहले से बैठे ,गांव के ही चार व्यक्तियों ने गाली गलौज करते हुए उस पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से सिर पर हमला किया। इसके बाद ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

थाना अध्यक्ष रवि रतन सिंह ने बताया कि ,तहरीर के आधार पर अक्षित पुत्र पप्पू, शिवम पुत्र सुधीर, सौरव पुत्र राजपाल तथा अभिजीत पुत्र मनोज के खिलाफ निवासी गण शबगा के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।