चौ चरणसिंह की छत्तीसवीं पुण्यतिथि पर गौमाताओं के लिए दिया 36 कुंतल हरा चारा

चौ चरणसिंह की छत्तीसवीं पुण्यतिथि पर गौमाताओं के लिए दिया 36 कुंतल हरा चारा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | रालोद के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत के सदस्य रहे धीरज उज्ज्वल ने आचार्य विद्यासागर पशु संरक्षण केंद्र  में चौधरी चरण सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि पर 36 कुंतल चारा दान किया। 

रालोद के पूर्व प्रांतीय महासचिव धीरज उज्ज्वल ने कहा कि ,पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा ने खेती किसानी व पशुपालन को बढ़ावा दिया तथा गांवों की खुशहाली के लिए जीवन भर कार्य किया। कहा कि,जीवन में बेसहारा पशु पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। चौधरी साहब की पुण्य तिथि पर हमें पुनीत कार्य करके सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए। हमे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श, मूल्य व सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात् करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा भी उनके साथ रहे |

आज भी प्रासंगिक है चौ चरण सिंह के विचार : राजू तोमर सिरसली

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | चौ फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दादरी में किसान मसीहा व पूर्व प्रधान मंत्री चौ चरण सिह की 36 वीं पुण्य तिथि पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई | इस अवसर पर रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, चौधरी साहब ने सदैव किसान मजदूरों के हित में कार्य किये, यही कारण है कि,आज भी चौधरी चरण सिह के विचार प्रासंगिक है और समाज उन्हें क्रियान्वित देखना चाहता है |इस अवसर पर ओमपाल सिह विवेक तोमर जगपाल सिह प्रवीण वालिया चन्द्रवीर आदि उपस्थित रहे |

किसान खुशहाल होगा ,तो देश तरक्की करेगा: सुखबीर गठीना

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि, वर्तमान समय में किसान की हालत बहुत दयनीय है, जबकि किसान खुशहाल होगा ,तभी देश तरक्की कर सकता है।चौ चरण सिंह की पुण्यतिथि पर ग्वालीखेड़ा के मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि, आज देश का किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। भाजपा सरकार के राज में सब दुखी हैं। 

याद दिलाया कि,चौधरी साहब कहा करते थे ,जब किसान की जेब में पैसा होगा, तो मजदूर को मजदूरी मिलेगी तथा व्यापारी का व्यापार बढ़ेगा।उन्होंने ही देश की खुशहाली का रास्ता खेत ओर खलिहान से बताया। उन्होंने सभी को ईमानदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाया उनके द्वारा रचित किताबें आज भी प्रासंगिक हैं। प्रेस वार्ता में  प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, राजू तोमर सिरसली, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।