सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दोषी पर कोई कार्रवाई न‌ होना सरकार की अकर्मण्यता व संवेदनहीनता : सुभाष गुर्जर

महिला पहलवानों के उत्पीड़न

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दोषी पर कोई कार्रवाई न‌ होना सरकार की अकर्मण्यता व संवेदनहीनता : सुभाष गुर्जर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी महिला पहलवानों के साथ उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की है | 

रालोद नेता कपिल गुर्जर के आवास पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने सरकार की कथनी और करनी में बडा अंतर बताते हुए कहा कि, यही कारण है कि, महिला पहलवानों को उत्पीड़न के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब धरना प्रदर्शन को मजबूर किया जा रहा है |

बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद् और जिला पंचायत सदस्य सुभाष प्रमुख ने कहा कि, केंद्र सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता के कारण ही महिला पहलवानों को सडक पर लडाई लडने के लिए मजबूर होना पड रहा है, देश की जनता इसे बहुत शर्मनाक मानने लगी है | कहा कि, दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें न्याय मिलने के लिए कहीं भटकना न पडे |