आग के तांडव ने पांच घरों को बनाया निशाना, गृहस्ती जलकर हुई खाक 

आग के तांडव ने पांच घरों को बनाया निशाना, गृहस्ती जलकर हुई खाक 

ऊँचाहार रायबरेली। गंगा के किनारे गांव में बांस की कोठी में अज्ञात कारणों से आग लगने से करीब आधा दर्जन घरों की गृहस्ती समेत राशन जलकर खाक हो गया। आग की लपटों ने करीब एक दर्जन से अधिक घरों में तांडव मचाया है। आग लगते देख गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर मजरे खरौली गांव में शनिवार की दोपहर बाद गांव से लगकर स्थित बांस की कोठी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं की पड़ोस के रहमाली निषाद, सुमित्रा, कलावती, मेवालाल, सुजीत के घरों को अपनी जद में ले लिया। आग लगने से पांच घरों की गृहस्ती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गांव निवासी रहमाली निषाद के घर में उनके पुत्र का आज तिलकोत्सव कार्यक्रम था। जिसको लेकर उनके घर में शगुन के लिए नए कपड़े आभूषण इत्यादि रखे थे जो आग मे जलकर खाक गए।भवन स्वामी रहमाली निषाद का कहना है कि जले हुए सामान की मालियत करीब तीन लाख रुपए है। इसके साथ ही गांव में आग से क़रीब एक दर्जन घर अतिरिक्त प्रभावित हुए हैं। आग की लपटें इतनी तेज़ थी की उसकी चिंगारी पूरे गांव में फैल रही थी। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अपने घर की गृहस्ती जलती देख रहमाली निषाद की पुत्री नीतू 18 वर्ष अपने घर का सामान निकालने के प्रयास में झुलस गई। जिसे सीएचसी ले जाया गया है। सूचना पर पहुंचीं एम्बुलेंस ने सक्रियता से झुलसे हुए लोगों को उपचार का प्रबन्ध किया है।  उधर मौके पर तहसीलदार के साथ राजस्व कर्मचारी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। पांच झोपड़ियों के जलने की सूचना मिली है। आग से जलकर नुकसान का आकलन करवाकर पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत राशि दिलाई जायेगी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह कोई हताहत नहीं हुआ है। तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे।