फिर शुरू हुआ भ्रष्टाचार का खेल पुराने ईंटों से सलोन नगर पंचायत में हो रहा नाला निर्माण

फिर शुरू हुआ भ्रष्टाचार का खेल पुराने ईंटों से सलोन नगर पंचायत में हो रहा नाला निर्माण

रमेश बाजपेई 

सलोन रायबरेली। अभी हाल ही में जनपद की नगर पंचायतों व एक नगर पालिका में चेयरमैन के पद का चुनाव हुआ जिसमें कुछ ही चेयरमैन अपनी कुर्सी को बचाने में कामयाब हुए बाकी जिले के कई ऐसे चेयरमैन रहे जो कि अपनी भ्रष्टाचारी कार्यशैली के चलते कुर्सी गंवा दिए पूरे चुनाव में यदि जनता के बीच कोई मुद्दा रहा तो वह सिर्फ भ्रष्टाचार का! किंतु कारसतानी अधिकारी व कर्मचारी करें भोगता जनप्रतिनिधि है जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के सलोन नगर पंचायत की जहां पर भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने इस बार भले ही समाजसेवी व ईमानदार चेहरे को चुना हो किंतु नगर पंचायत सलोन के कर्मचारियों की भ्रष्टाचारी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रही है अखबार में छपी इस तस्वीर को गौर से देखिए! यह तस्वीर सलोन कस्बे के ही एसबीआई के ठीक सामने की है जहां पर रायबरेली प्रतापगढ़ एन. एच. के किनारे से कस्बे में जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले को बनाने के लिए भले ही नए नाले का निर्माण कार्य का बजट कागजों पर पास कराया गया हो किंतु अगर बात हकीकत की करें तो इस निर्माण में पुराने ईंटों का प्रयोग कर भ्रष्टाचार को खुल्लमखुल्ला अंजाम देने में जिम्मेदारों को कोई भी खौफ नहीं  यदि नगर पंचायत सलोन के ही समाजसेवी व जागरुक सभासद मोहम्मद अशफाक की माने तो उन्होंने बेबाकी से कैमरे के सामने इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नाला निर्माण के दौरान जिम्मेदारों को कई बार घटिया मसाले व पुराने ईंटों को ना लगाने की बात कही गई किंतु जिम्मेदार ऊपर से आदेश का हवाला देकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जरा भी संकोच नहीं किए जिससे स्पष्ट है कि वह दिन दूर नहीं जब यह भ्रष्टाचार का नाला! जमीन में कुछ ही वर्षों के बाद जमींदोज हो जाएगा और नाला निर्माण के नाम पर लाखों रुपए को भ्रष्टाचारी डकार जायेंगे अब देखना यह है कि आखिर नगर पंचायत सलोन के अधिकारी  अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं या फिर भ्रष्टाचार के कारवां बढ़ता ही रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।