चोरी की घटनाओं का खुलासा चोरी के माल व अवैध शस्त्र/कारतूस सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही मे थाना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-326/2023 धारा-379/411 भादवि व थाना सरेनी पर पंजीकृत मुअसं- 125/2023 धारा-380 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को चोरी के 5000/- रुपये तथा मंगलसूत्र (सोने का) व अवैध शस्त्र जिंदा/खोखा कारतूस,चाकू के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुअसं-329/2023 धारा-307/34 भादवि व धारा-3/4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तगण राज राय पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम आसाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद हाल पता थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।शम्भू राय पुत्र नारायण राय निवासी नई आबादी गूलर का नगरा थाना जगदीशपुर जनपद आगरा हाल पता थाना कोतवाली नगर रायबरेली।रवि राय पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम आसाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद हाल पता थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक दिनेश कुमार गोस्वामी,आरक्षी पंकज कुमार आरक्षी पीयूष पोरवाल ,आरक्षी काशिब अहमद,चालक होमगार्ड श्री दिनेश कुमार थाना बछरावां रायबरेली ।