बैंक मे ठीक से कार्य नहीं होने से ग्रामीणो मे रोष

बैंक मे ठीक  से कार्य नहीं होने से ग्रामीणो मे रोष

ग्राम कुर्डी में ग्रामीणों ने गांव की केनरा बैंक की शाखा में ठीक प्रकार ने कार्य न होने के कारण धरना प्रदर्शन किया और बताया कि गांव की केनरा बैंक की ग्रामीण शाखा  में स्थित ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बार-बार बीच अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे मजबूर होकर बुधवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की कि फील्ड अफसर की शाखा में कम से कम एक दिन अवश्य उपस्थिति रहनी चाहिए, क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड का समय पर नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। दूसरी समस्या ग्रामीणों ने बताई कि पासबुक में प्रविष्टि नहीं हो पा रही प्रविष्टि मशीन नई आनी चाहिए। तीसरी समस्या ग्रामीणों की है कि पिछले दो साल से शाखा में कोई भी लोन नहीं हो पा रहा है इसका समाधान होना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया शाखा के प्रबंधक हिंदी भाषा बोलने व समझने में अत्यधिक समस्या है जिससे शाखा का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा तथा शाखा प्रबंधक जानबूझकर कार्य नहीं कर रहा जिससे ग्रामीण ज्यादा को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि उक्त समस्याओं का समाधान होना चाहिए अन्यथा ग्रामीण सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर राजवीर सिंह, संजीव, राकेश वर्मा, मेनपाल, रविंद्र, जगबीर सिंह, जय सिंह, महिपाल सिंह, सहदेव सिंह, सतवीर सिंह, नरेंद्र सिंह तथा जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।