वासुदेव कुटुंबकम योग_ जीवन दर्शन तन निरोग,, प्रधानाचार्य कमल बाजपेई,
रमेश बाजपेई
महाराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज मे योगशाला का सुखद आयोजन किया गया जिसमें योग क्रियाएं संपन्न हुई । साथ ही योग पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ना है अतः योग द्वारा हम आत्मा तथा शरीर में विद्यमान परमात्मा का साक्षात्कार करते हैं। योग मात्र व्यायाम नहीं है। परंतु संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान जीवन दर्शन अध्यात्मिक विद्या दार्शनिक चिंतन एवं सहज सरल संतुलित जीवन शैली है। विभिन्न योगिक क्रियाओं आसन प्रणाम व्यायाम के द्वारा रक्त प्राण नाड़ी ग्रंथि आदि का शोधन किया जाता है। अष्टांग योग के प्रथम दो सोफा यम और नियम का जो स्वरूप स्थापित किया गया है यह स्वस्थ व्यक्ति तथा स्वस्थ समाज का आधार भी है। योग मात्र पंथ जाति हुआ धर्म के बंधनों से मुक्त एक सशक्त जीवन पद्धति है। जो संपूर्ण मानवता को रोग मुक्त कर स्वास्थ्य व सुखी जीवन प्रदान करता है नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित होते देखना यह दर्शाता है। कि इसे सर्व भीम रूप से स्वीकार कर लिया गया है सभी से आग्रह है। कि वासुदेव कुटुंबकम को दृष्टिगत रखते हुए जीवनशैली अपना कर स्वस्थ एवं सुखी जीवन जिए इस अवसर पर भारी संख्या में संभ्रांत लोग एवं कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।