महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में मनाया गया योग दिवस

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में मनाया गया योग दिवस


मेरठ/मवाना: मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में आज "विश्व योग दिवस" के अवसर पर योगा कार्यक्रम किया गया।
जिसमें कॉलेज चैयरमेन डॉ.प्रवीण मित्तल,कॉलेज निदेशक डॉ.मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार और सभी शिक्षकगणों सहित योगा कोच विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
योगा कोच विक्रम सिंह ने सभी को मयूरासन,कपाल भाती,अनुलोम-विलोम,शासांगासन,वातायनासन, शलभासन,अधोमुखशवासन आदि  योग के भिन्न-भिन्न सोपानों को कराया और योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहा जाए इसके बारे में बताया।


 
कॉलेज चैयरमेन डॉ.प्रवीण मित्तल ने विश्व योग दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, भारत ने दुनिया को स्वस्थ और तंदरुस्त रहना सिखाया है,योग हमारी धरोहर है, जिसको हमने वर्षो से संजोकर रखा है, जिसका परिणाम है, कि आज देश और दुनिया के लोग अलग-अलग तरह के योग सीख कर उसमें निपुण हो रहे है,वर्तमान में यह बहुत से लोगो के जीणोपार्जन का जरिया भी बन गया है।

डॉ.मोहित यादव ने विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि, यह दिवस केवल आज के लिए नही बल्कि निरंतर जीवन में बना रहे, तभी हम एक स्वस्थ और निरोगी भारत की कल्पना कर सकते है।

रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने कहा कि योग का महत्व वेदों, महापुरषों की तपस्या और उनके त्याग से समझना जरूरी है।

योगा कोच विक्रम सिंह ने कहा कि, योग ही सब रोगों की दवाई है, बिना योग के रोग मिले,मिले योग तो जीवन खिले।


कार्यक्रम में पवन शर्मा, अरुण गुप्ता, मुनित गिरी, गौरव मावी, ज्योति त्यागी, प्रीति शर्मा, कमलेश शर्मा, प्रगति शर्मा, राजीव कुमार,आनंद, इमरान, संजीव कुमार,जोनी, शैली शर्मा, नीपा चौधरी, जितेंद्र शर्मा, रिज़वान, डॉ.जीशान, अरुण कुमार,देवेंद्र गौतम, पायल मेहरा और प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।