शिकायत में फैसला न करने पर चाय वाले को जान से मारने की धमकी

शिकायत में फैसला न करने पर चाय वाले को जान से मारने की धमकी
पीडित ने डीएम से की दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग

शामली। थानाभवन के चंदेनामाल निवासी एक ग्रामीण ने विपक्षियों पर की गयी शिकायत में फैसला न करनें पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार चंदेनामाल निवासी जसबीर ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह चाय की दुकान कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जसबीर ने आरोप लगाया कि गत दिवस जब वह अपनी चाय की दुकान पर बैठा हुआ था तभी गांव के ही दो लोग वहां आए तथा कहा कि उसने जो प्रार्थना पत्र दिया है उसमें फैसला कर लो नही तो उसे गांव में नहीं रहने देंगे और तुम्हारी दुकान के समोसे का भी सैंपल भरवा देंगे। जसबीर का आरोप है कि जब उसने उक्त लोगों का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मरवाने की धमकी दी। उसने बताया कि उक्त लोगों ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर उसके भाई के साथ भी 4 लाख 14 हजार रुपये का घपला किया है जिसके संबंध में उसके भाई ने उसके खाते से पैसे निकालने के संबंध में शिकायती पत्र भी दिया गया है, उस मामले में भी उक्त लोग उन पर फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडित ने डीएम से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।