नए लाइसेंधारकों को पीछे बैठाए जाने की मांग

नए लाइसेंधारकों को पीछे बैठाए जाने की मांग
थानाभवन फल सब्जी मंडी एसोसियेशन ने अधिकारियों से लगाई गुहार

शामली। थानाभवन फल एवं सब्जी मंडी एसोसियेशन ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर नए लाइसेंसधारकों को पुराने लाइसेंसधारकों के पीछे बैठाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति थानाभवन द्वारा नए लाइसेंसधारकों को गेट के पास बैठा दिया गया है। नियम के अनुसार नए लाइसेंसधारकों को पुराने लाइसेंसधारकों से पीछे बैठाया जाना चाहिए लेकिन नए लाइसेंसधारकों को पुराने धारकों से आगे  बैठा दिया गया जिससे मंडी समिति के पुराने लाइसेंसधारक व्यापारियों के पास सामान आने जाने, उधार धनराशि आने की समस्या खडी हो गयी है। व्यापारी अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हो गए हैं। मंडी की व्यवस्था भी खराब हो गयी है जिससे किसी भी दिन कोई बडी घटना घट सकती है। उन्होंने नए लाइसेंसधारकों को पुराने लाइसेंसधारकों के पीछे बैठाए जाने की मांग की है। इस मौके पर विनय कुमार, रामोतार सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।