मोदी जी देश के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता-संजय शर्मा
यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश चहुमुंखी विकास कर रहा है हर क्षेत्र में नए-नए आयाम प्रस्तुत किए जा रहे हैं मोदी जी देश के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता है
मोदी जी देश के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता-संजय शर्मा
थानाभवन
यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश चहुमुंखी विकास कर रहा है हर क्षेत्र में नए-नए आयाम प्रस्तुत किए जा रहे हैं मोदी जी देश के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता है
उक्त विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने व्यक्त किए। रेलवे उपभोक्ता सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य जगमाल सैनी के आवास पर 17 सितम्बर की शाम को आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संजय शर्मा ने कहा कि 2014 से ही मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश चहुमुखी प्रगति के पथ पर चल पड़ा है विज्ञान का क्षेत्र हो, सड़क निर्माण का क्षेत्र चाहे खेल का क्षेत्र या गरीबों पिछड़ों के हितों के कार्य हो सभी क्षेत्रों में केंद्र की सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए है गरीब दलित पिछड़ों सहित सभी को बिना भेदभाव के केंद्रीय सरकार द्वारा मदद दी जा रही है सेना का सम्मान बढा है दुश्मन देशो को भारतीय सेना मुह तोड़ जवाब दे रही है चांद पर चन्द्रयान पहुचाकर वैज्ञानिकों ने भारत की शान बढ़ाई है।आने वाला समय भी भाजपा का ही है तीसरी बार सन 2024 में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी व मोदी जी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जी 20 व सफल विदेश नीति के चलते मोदी जी देश के ही नही विश्व के सबसे बड़े नेता है। सभी कार्यकर्ता उनकी दीर्धायु की कामना करते है जन्मदिवस समारोह में जगमाल सैनी,सभासद बॉबी अरोरा,अनुज सगंल,पूर्व सभासद उमेश सैनी,सभासद अनिल कुमार,सभासद पति सुरेश सैनी,रविंद्र गोयल,ब्रिजेश बाल्मीकि,आशु सैनी, आदि कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में मोदी जी के चित्र पर तिलक लगाया व केक काटा गया।इस अवसर पर रविन्द्र शर्मा,सभासद सुशील सैनी उर्फ छूमंतर, पूर्व सभासद प्रेम,सभासद कन्हैया सैनी,तुषार कांबोज, गुलाब सैनी,रमेश सैनी,आशीष सिंघल, रजनीश उपाध्याय, परवेश कुमार,राजेश सैनी,पंकज गोयल,नीरज शर्मा, अजित सैनी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।