मकान बच्चों के नाम कराने को लेकर हुए झगड़े में उसी के दुपट्टे से पति ने गला घोंट कर की हत्या, गिरफ्तार

मकान बच्चों के नाम कराने को लेकर हुए झगड़े में उसी के दुपट्टे से पति ने गला घोंट कर की हत्या, गिरफ्तार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। थाना कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को किया गिरफ्तार। मकान अपने बच्चों के नाम कराने को लेकर हुए झगड़े के बाद उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या किया जाना बताया अभियुक्त पति ने। 

थाना कोतवाली ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गाधी गाँव की महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। महिला के पिता बिजनौर के जहानाबाद निवासी प्रताप पुत्र पूरण सिंह ने अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गाधी गाँव के विकास व सुनील पुत्रगण रामकुमार तथा एक महिला को नामजद कराया था। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 8 घंटे के भीतर ही महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, वह उसके बडे भाई की ब्याहता थी, भाई की मौत के बाद वह उसके साथ पति पत्नी के रूप में रहने लगे थे। मकान को बड़े भाई से हुए बच्चों के नाम कराने को लेकर गत रात्रि हुए झगड़े में उसने उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी।