विक्की छतरपुर ने जीता भादो मेला दंगल ,सबसे बडी कुश्ती में रेलवे के पवन को हराया

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे में भादो मेला दंगल में सबसे बडी कुश्ती ,दिल्ली के छतरपुर अखाडे के पहलवान विक्की ने पवन दिल्ली को हराकर जीती। दंगल को देखने क्षेत्र भर से हजारों ग्रामीण पहुंचे।
कस्बे की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत भादो मेला आजादी से पहले से चला आ रहा है। इसके लिए मेले में चौथ के दिन विशाल दंगल का आयोजन होता है। रामलीला मैदान में आयोजित दंगल का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि डा सुरेन्द्र धामा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। सबसे बडे ईनाम की कुश्ती विक्की छतरपुर ने रेलवे के पवन को हराकर जीती। दूसरी कुश्ती हनुमान अखाडा दिल्ली के मित्तल और छतरपुर के अनिल पहलवान के बीच बराबरी पर रही। तीसरी कुश्ती भी मंगल दिल्ली हनुमान अखाडे और सलमान खेकड़ा महारम अखाडे के बीच बराबरी पर रही। इसके अलावा छोटे मुकाबले में सिरौली के विन्नी, खेकड़ा के विशाल, बागपत के लोकेश, खेकड़ा के हैप्पी, रेलवे के शिवम, सदरपुर के प्रिंस, सांकरौद के ध्रुव और खेकड़ा के कालू विजेता रहे। संचालन आनंद यादव ने किया। आयोजकों में सतबीर यादव, राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, जयसिंह, जगपाल यादव, जितेन्द्र यादव, शिवकुमार, महक सिंह, महेश, सुखबीर, दीपक, सतेन्द्र आदि ने सहयोग दिया