एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई
पूरनपुर पीलीभीत संकुल भगवंतापुर की संकुल स्तरीय हिंदी व अंग्रेजी विषय विषयक की एक दिवसीय प्रतियोगिता भगवंतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में नोडल संकुल शिक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के निर्देशन में संकुल भगवन्तापुर की संकुल स्तरीय हिंदी व अंग्रेजी विषय विषयक की एक दिवसीय प्रतियोगिता भगवंतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें संकुल स्तर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विजयी छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई। इसमें श्रुतलेख, सुलेख, स्पेल बी, कविता, शब्द ज्ञान, कला, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान में श्रुतलेख में पताबोझी की नन्दनी, खीरी नौबरामद के गौरव सिंह, सुलेख में अर्जुनपुर की अमनजीत कौर, टांडाछत्रपति के नैतिक, कविता में पताबोझी की मानवी और उमाशंकर, निबन्ध में पताबोझी के रामप्रकाश प्रथम स्थान पर रहे।
जूनियर स्तर की कला प्रतियोगिता में टांडाछत्रपति की शिवानी प्रथम, धुरियापलिया की साधना मण्डल द्वितीय तथा भगवंतापुर की अर्जुन और लोहरपुरा की नेहा तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में लोहरपुरा की योगिता प्रथम, कम्पोजिट फैजुल्लागंज की शकुंतला द्वितीय और टांडाछत्रपति की मानवी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की श्रुतलेख में उच्च प्राथमिक विद्यालय पताबोझी के रविकुमार प्रथम, सुलेख में पताबोझी की मनजीत कौर प्रथम, कविता में भगवंतापुर की राजनंदिनी प्रथम स्थान पर रही। बालिका वर्ग में हिंदी प्रतियोगिता में श्रुतलेख में टांडाछत्रपति की प्राची देवी प्रथम, सुलेख प्रतियोगिता में टांडाछत्रपति की अरनिका शर्मा प्रथम, शब्द ज्ञान में पताबोझी की नेहा कुमारी प्रथम, कविता पाठ में भगवंतापुर की प्रभा प्रथम, निबन्ध प्रतियोगिता में पताबोझी की संजना देवी प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं नोडल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, पूरनलाल, नूपर पांडेय, शुभम शुक्ला आदि मौजूद रहे।