ग्राम प्रधान द्वारा गांव की चारागाह जमीन पर निर्माण कार्य कराने पर एसडीएम ने जांच के बाद शक्त कार्यवाही केदिए आदेश

हरचंदपुर रायबरेली। सदर तहसील के ब्लॉक हरचन्दपुर की ग्राम सभा पैड़ेपुर मे चारागाह की जमीन पर निर्माण करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही कार्यवाही।
शासन ने चारागाह की जमीन को बचाने के लिए कई बार निर्देश जारी किया था। लेकिन कुछ ऐसे अतिक्रमणकारी हैं जो जनप्रतिनिधि बनने के बाद खुद को गांव का बादशाह समझते हैं ऐसे ही एक प्रधान के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं l मामला रायबरेली जिले की सदर तहसील का है जहां पर हरचन्दपुर क्षेत्र के पैडेपुर गांव में प्रधान के ऊपर चारागाह की जमीन पर रोड के किनारे तीन दुकान बनवाने का आरोप है इस मामले में सदर उपजिलाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने जांच के आदेश दे दिए हैं बनी हुई दुकान को गिराने के लिए और आरोपी प्रधान पर कार्रवाई के निर्देश दे दिया है lदेखा जाए तो जनपद में ऐसे कई और भी गांव हैं जिसमें अवैध रूप से चारागाह और ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे के बाद में निर्माण करवाने वाले सक्रिय हैं lसदर उप जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की गांव मे लोगों को देखा जा रहा है जिन्होंने चारागाह की जमीन पर कब्जा कर रखा है उनपर भी कार्यवाही होगी।