प्रभारी अनिल गुप्ता व अध्यक्ष राहुल भदौरिया के नेतृत्व में व्यापारियेां ने कटौती के खिलाफ उठाई आवाज
अघोषित विद्युत कटौती को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक्सईएन को सौपा ज्ञापन
रमेश बाजपेई
लालगंज रायबरेली। नगर से लेकर ग्रामीण इलाको में हो रही अंधाधुध विद्युत कटौती को लेकर व्यापार मंडल के प्रदाधिकारियों ने अधिशाषी अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौपा।जिसमेंपदाधिकारियों ने आगामी त्योहारो को देखते हुए सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति किये जाने की मांग की है। बता दें उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल नेेेे अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार से मिलकर उन्हे क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराते हुए सुधार की मांग की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि बिजली कटौती से किसान, छात्र व व व्यापारी सभी परेशान है। नवरात्रि में कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाको मंे देर रात तक जागरण आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होते है। ऐसे मंे बिजली कटौती से जहां कार्यक्रमो पर असर पडेगा वही रात के अंधेरे में भक्तो को अपने घर जाना पडेगा। युवा अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि बिजली कटौती से व्यापारियों का धंधा चौपट होने की कगार परहै। नवरात्रि में व्यापारियों की दुकानो में ग्राहको की रौनक रहती है ऐसे में बिजली की कटौती उनके अरमानो पर पानी फेर सकती है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक स्वर मे अधिशाषी अभियंता से नवरात्रि से पहले बिजली व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग की है। वही अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि कुछ समस्याओं के चलते आपूर्ति बाधित हो रही है जल्द ही उसे ठीक किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष सचिन सिंह, अभिनव सोनी, अखिलेश सिंह, कासिफ खान, आदि मौजूद रहे।