ग्रामीणों ने खोली सलेथू ग्राम पंचायत की विकास की पोल फैली गन्दगी मच्छर जनित रोगों को दे रही दावत।

ग्रामीणों ने खोली सलेथू ग्राम पंचायत की विकास की पोल फैली गन्दगी मच्छर जनित रोगों को दे रही दावत।

महराजगंज रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां बैठक कर लगातार सख्त निर्देश जारी कर रहे है आमजनता को किसी भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं महराजगंज विकासखण्ड में बैठे अधिकारी मौज और मलाई काट रहे है और गांव के लोगों को मच्छर काट रहे हैं। मामला सलेथू ग्राम पंचायत का है जहां के कई ग्रामीणों ने बताया बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं और जिम्मेदार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है गांव में कई ऐसे पुरुष व महिलाएं है जो बुखार से पीड़ित है और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है अभी तक एकबार भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है।
सौरभ त्रिपाठी निवासी सलेथू ने बताया गाँव मे गंदगी से नालियां बजबजा रही हैं। गाँव में एक बार भी न तो फॉगिंग हुई है और न ही चूना डलवाया गया है। आधे गाँव के लोग बुखार से पीड़ित हैं। शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिस घर में लोग बुखार की चपेट में न हो। गांव में गंदगी की भरमार है। गांव की नालियों में दो-दो फिट लंबी घास उग गई है। बावजूद अभी तक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। जबकि मुख्य विकास अधिकारी का सख्त निर्देश है की गांव में साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया जाय लेकिन सलेथू के कई ग्रामीणों ने पोल खोल दिया है और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज वर्षा सिंह ने बताया सभी जगह टीम लगाई गई है फिर भी दिखावा लेते है।कई ग्रामीणों ने बताया सलेथू ग्राम पंचायत में अधिकारियों व ग्राम प्रधान द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है और जहां मच्छरों का प्रकोप है एक बार भी दवा का छिड़काव तक नहीं किया गया है और कई ऐसे विकास कार्य है जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है अगर निष्पक्ष जांच हो जाएं तो परत दर परत खुलती नजर आयेंगी।