विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट निवासी अभियुक्त नन्हे उर्फ इम्तेयाज पुत्र मो0 अमीन निवासी रामनगर बनकट थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर12 बैग एवं 13 बोरियो मे निर्मित व अर्द्ध निर्मित अनार /छोटा क्रैकर /राकेट /चकरी /फुलझड़ी बड़ा क्रैकर आदि बिस्फोटक पदार्थ के साथ नन्हे उर्फ इम्तेयाज को गिरफ्तार करके थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 423/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम विरूद्द 1- नन्हे उर्फ इम्तेयाज पुत्र मो0 अमीन निवासी रामनगर बनकट थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर व 02 नफर वांछित के विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे उर्फ इम्तेयाज उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी - 12 बैग व 13 बोरियो मे निर्मित व अर्द्ध निर्मित अनार /छोटा क्रैकर /राकेट /चकरी /फुलझड़ी बड़ा क्रैकर आदि बिस्फोटक पदार्थ
गिरफ्तारी टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सुन्दर
2- उ0नि0 श्री अब्दुल कादिर खान
3-कां0 संतोष यादव
4-कां0 अक्षय यादव
5-कां0 अजीत यादव