शामली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 01-04-2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत- प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में कृषकों के लिए लागू की गई इस व्यवस्था का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। जनपद स्तर पर विकास भवन शामली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि
किसानों से जुड़ा सीधा-सीधा लाभ उनको मिल सके इस दृष्टिकोण से निर्णय हुआ उन्होंने कहा कि किसानों के सामने कठिनाई ना बने, किसान मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़े। बिना किसी भेदभाव के सरकार ने अपनी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले इन सभी व्यवस्थाओं और सुझावों को देखते हुए सरकार ने प्लान करने का काम किया कि हमें किसानों को मुख्य धारा में लाने का काम करना है बिना किसी भेदभाव के किसानों को और नौजवानों को आगे बढ़ाना है और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ायें इसी लक्ष्य को आगे
बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय करने का काम किया है। इस अवसर पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बहुत सारे ऐतिहासिक कार्य कर रही है। कार्यक्रम में सांस ने सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा की देश ने जिस प्रकार से तरक्की और उन्नति पाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक क्षेत्र और सभी सेक्टर में अच्छा वातावरण देश और प्रदेश में हुआ है अगर बात की जाए तो चाहे वह सड़कों की बात हो चाहे रेल सुविधा हो हर सेक्टर में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम के संबंध में सांसद ने कहा कि जनपद में किसानों का प्रत्येक महीने का 27 लाख रुपए का ट्यूबवेल का बिल आता था प्रत्येक महीने 27 लाख रुपए का बिल माफ होगा। उन्होंने कहा कि बहुत ही बड़ी योजना है इसको लेकर उन्होंने सभी से सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रदीप चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, राम कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल शामली, विनोद कुमार अधिशासी अभियंता प्रथम, नरेश कुमार अधिशासी अभियंता द्वितीय, उदय प्रताप अधिशासी अभियंता तृतीय, रविंद्र प्रकाश अधिशासी अभियंता चतुर्थ, उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में कृषकों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना गया। इससे उपरांत सांसद प्रदीप चौधरी ने भारत सरकार द्वारा निर्मित एफपीओ कृषक उत्पादक संगठन भूमित्र जलालपुर के मिलेट्स वैन का फीता काटकर उद्घाटन किया।