बीपी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी घोषित
माधौगढ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीपी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पहली सूची में उन्नाव से ज्ञानेंद्र तिवारी जालौन गरौठा भोगनीपुर से धर्मेन्द्र बाल्मीकि और झांसी ललितपुर से शैलेन्द्र सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। तीनों उम्मीदवारों के टिकट की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का एजेंडा है कि जिसका जितना हक बनता है उसे मिलना चाहिए तथा जिसकी जितनी हिस्सेदारी है उसे उतना हिस्सा मिलना चाहिए। भाजपा के सामने सभी दलों को एकजुट होकर लड़ना चाहिए। आह्वान किया है कि कांग्रेस सपा बसपा सहित सभी दल एकजुट होकर भाजपा को हटाने का काम करे । भाजपा सरकार ने 2014 में जो वायदे किए थे वह एक भी वायदा पूरा न करके लोगों को छलने का काम किया गया। सुनियोजित नीतियों के चलते महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर बढ़ी है। वर्तमान सरकार सारे उपक्रमों को बेचने में लगी हुई है।नोटबंदी से क्या लाभ या हानि हुई सरकार बताए क्या धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हुआ है। वर्तमान सत्तासी सरकार एक भी काम नहीं बता सकती है।बस धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है।गरीब और गरीब होता जा रहा है। मणिपुर घटना पर भी गहरी चुटकी ली और कहा कि कितनी शर्मिंदगी की बात है।इस देश को भाजपा गरीब एवं कमजोर कर रही है। उन्होंने ईवीएम का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि ईवीएम को फोड़ दिया जाए कुचल दिया जाए ।हमारा ईवीएम से मतदान का विरोध करता है।विजय शंकर सिंह बड़े पप्पू जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे से देश में बीपी जनता दल अपने उम्मीदवारों को उतार रही है। उन्होंने अपील की है कि आप लोग हमारे दल को सत्ता में लाएं सत्ता में आने पर सभी हकदारी हिस्सेदारी दी जाएगी हर गरीब नौजवान किसान छात्र महिला मजलूम किंचित वंचित आदि को बराबरी पर लाने का काम किया जाएगा । इस मौके पर लोकसभा जालौन गरौठा भोगनीपुर उम्मीदवार धर्मेन्द्र बाल्मीकि उदय प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ शैलू भदौरिया प्रदेशाध्यक्ष विजय शंकर सिंह बड़े पप्पू जिलाध्यक्ष अयोध्या सिंह चौहान ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार बाबूजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।