स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू ने मजदूरों को हो रही समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू ने मजदूरों को हो रही समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो

हाथरस। उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज स्थाई निकाय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप डब्बू ने हाथरस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के साथ काफी लंबे समय से समस्याएं आ रही है जिसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है और कई बार उन्होंने अवगत भी कराया है लेकिन इसके बावजूद सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि निरंतर काफी लंबे समय से संविदा कर्मियों को अभी तक स्थाई नहीं किया गया है, साथ में सफाई कर्मचारियों के कार्य का उनका पूरा वेतन नहीं दिया जाता है जिसके कारण सफाई कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से नहीं कर पाते हैं। काफी लंबे समय से बेरोजगारी से झूझते हुए सफाई कर्मचारियों के हित के लिए उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाले ताकि बेरोजगार सफाई कर्मचारियों को रोजगार मिले और वह अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण कर सके। साथ में नगर पालिका में चल रहे प्राइवेट ठेके को भी निरस्त करने की मांग की है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को होने बाली अनेक समस्याओं को भी ज्ञापन के द्वारा सफाई संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप डब्बू ने प्रशासन के आगे रखा है जिसके चलते प्रशासन द्वारा उनको जल्द समस्याओं ठीक करने के अस्वासन दिया गया है