सिल्वर बैल्स के बीएड संकाय में स्काउट एंड गाइड शिविर में योग क्रियाएं

योगाचार्य राम अवतार तायल ने छात्र-छात्राओं को कराया योगाभ्यास 

सिल्वर बैल्स के बीएड संकाय में स्काउट एंड गाइड शिविर में योग क्रियाएं
शामली। शहर के सिल्वर बैल्स इंस्टीटयूट फॉर हायर एजुकेशन में बीएड संकाय में चल रहे स्काउट एंड गाईड शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को योग क्रियाऐं कराते हुए स्वास्थ्य शरीर के लिए योग के महत्व को बताया गया।
गुरूवार को स्काउट गाईड शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ निदेशक डा. मोहनलाल गुप्ता ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद योगाचार्य रामअवतार तायल ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए अपनी जीवन में योग को ग्रहण करे। प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है। इस दौरान डा. विनोद चौहान व पंकज जिंदल ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर के दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं को स्काउट संबंधी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर खुशी, असीमा, साक्षी, दीपाली, प्रियंका, राधा, आरती, नीलम, दीपिका, वैशाली, आंचल, इशिका, वंशिका, स्वाति, मानसी, मेघा आदि मौजूद रहे।