जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वीडियो सन्देश कैंपेन का शुभारंभ
युवा आइकन खिलाड़ीयों, टॉपर छात्राओं व दिव्यांगों ने दिया मतदान करने का संदेश
![जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वीडियो सन्देश कैंपेन का शुभारंभ](https://upno1news.com/uploads/images/2024/04/image_750x_660ee6b873368.jpg)
गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए लगाई गई एलईडी का शुभारंभ किया। जिसमें नेशनल टॉपर दीया नामदेव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष गोलियान, कुमारी शबाना, दिव्यांग आइकन रोहित कुमार, थर्ड जेन्डर आइकन का रिकॉर्ड वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा अपने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपद के सभी वोटरों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ी मशीनरी और हजारों की संख्या में लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं कि हमारे जनपद में निर्वाचन- सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सारी मेहनत तभी सफल होगी जब आप सब मतदान के दिन अपने घर से निकलकर मतदान करेंगे। आपके मतदान करने से हमारा देश और हमारा लोकतंत्र सुदृढ़ हो सकेगा। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, स्वीप प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल मौजूद रहें।