सीएससी ई-गवर्नेंस, आधार सेवा केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया सीएससी दिवस

चित्रकूट: सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित सीएससी ई-गवर्नेंस के केन्द्रों में सीएससी के 15 वर्ष पूर्ण होने पर सीएससी दिवस मनाया गया।
गौरतलब है कि आज के परिवेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शासकीय व अर्द्धशासकीय आधार सेवा, ई-डाक सेवा, आइटीआर रजिस्ट्रेशन, ओलम्पियाड, सरकारी परीक्षा, सीएससी एकेडमी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री, आयुष्मान भारत कार्ड, पैन कार्ड, बैंकिग कार्य, जीवन प्रमाण पत्र, डिजि पे, बिजली बिल, ग्रामीण ई-स्टोर, टेली मेडिसिन सर्विस, टेली ला जैसे महत्वपूर्ण कार्य संचालित हो रहे हैं, जिससे आमजन को सरकार से नजदीकियां बढी है और लोगों को ग्रामीण स्तर पर ही सारी शासकीय व अर्द्धशासकीय सुविधाएं प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में आज सीएससी दिवस का आयोजन जनपद के सभी केन्द्रों में आयोजित किया गया है। मुख्यालय स्तर पर कामन सर्विस सेन्टर, आधार सेवा केन्द्र में सीएससी दिवस का आयोजन किया गया। जहां सीएससी जिला समन्वयक बदरूददीन खान व जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने सीएससी दिवस का केक काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने कहा कि सभी केन्द्र संचालक ग्रामीण स्तर पर ही आमजन को समस्त शासकीय सेवाएं मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध रहे। जिला प्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि ऐसे प्रयोजनों का तात्पर्य लोगों में उत्साहवर्धन करना है। ऐसे कार्यक्रमों से केन्द्र संचालाकों में उत्साहवर्धन होता है ताकि वह लोग शासकीय सेवायें आमजन में अच्छे ढंग से पंहुचा सके।
इस मौके पर आधार आपरेटर श्याम मोहन, केन्द्र संचालकनकर्ता दीपक मौर्या, सुबराती अली, रूपेश कुमार व उमाशंकर आदि मौजूद रहे।