बजट विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति का संकल्प पत्र है - डॉ अनिल यादव
- यह बजट युवाओं के कौशल विकास के साथ रोजगार सृजन को केंद्रित है- डॉ अनिल यादव

चित्रकूट: भारतीय जनता पार्टी द्वारा बजट पर जिला स्तरीय संगोष्ठी डॉक बंगला सभागार में आयोजित की गई। बजट पर संगोष्ठी से पूर्व जनपद के सभी बूथों पर जनसुझाव आधारित प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि बूथों पर सहभागी रहे। संगोष्ठी का शुभारंभ भाजपा के पितृ पुरूषों श्रद्धेय डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व अजातशत्रु पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ।
कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव ने कहा कि बजट 2024-25 विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति का संकल्प पत्र है। यह बजट भारत के आधारभूत संरचनात्मक विकास को नवीन आयाम देने वाला है। यह बजट युवाओं के कौशल विकास के साथ रोजगार सृजन को केन्द्रित है। यह बजट भारत के कोटि कोटि जनों के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का दृष्टिपत्र है। हम सब कार्यकर्ताओं को जनसंवाद करके बजट के सभी विषयों को जन जन तक ले जाना है।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी है। वित्तमंत्री द्वारा सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए जन कल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया गया है।
जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बजट के विषय पर जन चर्चा करे। कार्यकर्ताओं को अपने नेतृत्व के संघर्षों से प्रेरित होकर सांगठनिक मूल्यों को मजबूत करना होगा। पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बजट में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त है। युवा, महिला, किसान व गरीब सभी के कल्याण का पक्ष बजट में समाहित है। जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि यह बजट विद्या, वित्त व विकास की मजबूत आधारशिला है। बजट सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर सबका विश्वास पर आधारित है। जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी ने कहा कि बजट एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए साफ नीयत सही विकास का रोडमैप है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चन्द्र प्रकाश खरे, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, मुन्ना करवरिया, महेन्द्र कोटार्य, अश्विनी अवस्थी, ब्रजेश पाण्डेय, रामबाबू गुप्ता, राजेश्वरी, मनोज तिवारी, अनूप त्रिपाठी, राजेश्वरी द्विवेदी, प्रेमलाल, निर्मलेन्द्र, अरविन्द रलिहा, सुशील द्विवेदी, हेमन्त सिह, सतोष मिश्रा, पुष्पराज विश्वकर्मा, प्रमेन्द्र सिंह, अखिलेश रैकवाल, राकेश कोल, लवलेश निषाद, जितेन्द्र शुक्ला, रवि गुप्ता, राघव अग्रवाल, श्रद्धांशु, रमाकांत पाण्डेय, श्रवण पटेल, विनोद द्विवेदी, सच्चिदानंद गर्ग, योगेन्द्र सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, शक्ति सिह, शिवाकान्त पांडेय, सुखेन्द्र, उज्वल गुप्ता, आराधना, सुरेश अनुरागी, राजाराम पाल आदि मौजूद रहे।