नेकी की दुकान (सामाजिक संस्था) की तीज क्वीन बनी रितु बांगा
अनिल चौधरी
हाथरस। नेकी की दुकान (सामाजिक संस्था) का हरियाली तीज व मित्रता दिवस कार्यक्रम गोपाल धाम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आध्या, कनिष्का, नमन, नमित, काजल, मान्या एवं सोनम ने सांस्कृतिक नृत्य और सुरभि व दीपक ने गीत प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। संचालिका संस्था की नगर अध्यक्ष इंदु सिंघल ने सभी सदस्यों को गेम एवं क्विज कराये व उपहार भेंट किये। मुख्य अतिथि डॉली कालरा, इला जैन, प्रीति शर्मा एवं संस्था की दिल्ली की अध्यक्ष निशा भारद्वाज ने तीज क्वीन ऋतु बांगा को ताज पहनाया। कार्यक्रम में राधा अग्रवाल, शिप्रा पोद्दार, नंदिनी अग्रवाल, नेहा जैन, नंदिनी जैन, अर्चना शर्मा, रिंकी चाँदगोटिया, सीमा, अनु विमल, अनुपमा जैन, अनुपम शर्मा, नैना शर्मा, दीपशिखा, याचिका, ऋचा, शीलू, नमिता, रजनी गर्ग, शालू, नरेंद्र शर्मा, अंशुल आदि मौजूद रहे। अंत में जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं सभी का आभार व्यक्त किया।