सपा युवजन सभा के जिला सचिव बने विकास यादव, समर्थकों ने जताई खुशी
अनिल चौधरी
हाथरस। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं। पार्टी के ज्यादातर प्रकोष्ठों की कमान युवाओं के हाथों में है। पार्टी हाईकमान ने अब युवा नेता विकास यादव को युवजन सभा में जिला सचिव नियुक्त किया है। विकास यादव ने कहा कि पार्टी की नीतियों के अनुरूप संगठन को मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। खास तौर विकास ने बताया है कि उन्हें यह कामयाबी युवजन सभा प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य हाथरस विपिन कुमार यादव चाचा जी के आशीर्वाद से मिली है। क्षेत्रीय लोगों ने उनका जोशीला स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल एवं प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविन्द गिरि की अनुमति से जिला कमेंटी घोषित की गई है।