सनातन धर्म रक्षा सम्मान से सम्मानित हुए आलोकानंद व्यासजी
लखनऊ- सनातन धर्म परिषद उत्तरप्रदेश (रक्षा वाहिनी) के द्वारा आयोजित सनातन धर्म रक्षा सम्मान 2024 से उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा सनातन संवाहक/कथाप्रवक्ता आलोकानंद व्यास सम्मानित हुए,सी0एम0एस0 विशाल खंड गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित सनातन धर्म रक्षा सम्मान में उत्तरप्रदेश के 20 महानुभावों को मुख्य अतिथि के रूप में पधारें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया,सनातन धर्म परिषद उत्तरप्रदेश (रक्षा वाहिनी) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा की सनातन संवाहक/कथाप्रवक्ता आलोकानंद व्यास जी व अन्य सभी सम्मानित महानुभावों के द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है,और हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है की प्रदेश के सनातन धर्म रक्षा सम्मान से सम्मानित महानुभावों के द्वारा सनातन धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य किया जाएगा,सम्मान समारोह 2024 के अवसर पर पूज्य उदासीन जी महाराज,अयोध्या हनुमान गढ़ी महंत राजू दास ,भाजयुमो आशीष शर्मा ,व हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।