दस्तावेज लेखकों की बैठक :क्षेत्र व तहसील की समस्याओं से सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को देंगे ज्ञापन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।तहसील में हो रही कथित गडबडियों को लेकर दस्तावेज लेखकों में आक्रोश। एक बैठक के जरिये फरद व खतौनी में भी हो रही गडबडियों सहित तहसील की अन्य समस्याओं के संबंध में सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को अवगत कराने व ज्ञापन देने के निर्णय के साथ ही एकजुट होकर कार्य करने का लिया संकल्प।
तहसील में शनिवार को जनपद बागपत के दस्तावेज एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक दस्तावेज कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें दस्तावेजों ने तहसील परिसर में एकजुट होकर कार्य करने का प्रस्ताव किया तथा आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करने पर बल दिया । बैठक में प्रति माह ₹ 50 सहयोग राशि भी कार्यालय में जमा करने पर विचार किया तथा निर्णय लिया कि, एक प्रतिनिधि मंडल बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं व तहसील में हो रही गड़बड़ी को लेकर एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया । वहीं दस्तावेज एसोसिएशन के सदस्यों ने किसानों के साथ हो रही फर्द खतोनी में गड़बड़ी रोकने के लिए सांसद को अवगत कराने का निर्णय भी लिया।चेतावनी दी कि ,अगर फर्द खतोनी में गड़बड़ी नहीं रुकी, तो धरने पर बैठेंगे ।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा प्रदीप कुमार लालबहार पंवार यशपाल सिंह धीरेंद्र सिंह सोलंकी संदीप कुमार बलजीत सिंह आर्य मदनलाल गुनेंद्र गुप्ता अश्विनी शर्मा धीरज तोमर आदि मौजूद रहे।