युवा खिलाडी हैं देश का गौरव - डॉ औलख़

युवा खिलाडी हैं देश का गौरव - डॉ औलख़

 सिम्भावली मे आर एस एम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय_खेल_दिवस के अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ हापुड़ के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह औलख़ ने विद्यालय कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया ????????????????और कहा कि खेलों से हमारी भारतीय संस्कृति का पुरातन नाता है क्योंकि खेलों से शारीरिक मजबूती और स्वास्थ्य सदैव ठीक रहता है क्षेत्र व देश का नाम रोशन उस समय और भी हो जाता है ज़ब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के द्वारा देश में मेडल आते हैं इसलिए युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भाग लेना चाहिए क्योंकि सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए अलग कोटा निर्धारित है इसलिए आगे बढ़िए शशस्त्र बलों में जाइये देश को आप जैसे जवानों की जरूरत है ???????? .
सभी खिलाड़ियों,खेल प्रशिक्षकों ' खेल निर्णायकों, खेल प्रबंधकों, खेल प्रशंसकों, खेल प्रेमियों, खेल प्रशासकों और खेल जगत से जुड़े प्रतिएक व्यक्ति को